सभी तीर्थों में श्रेष्ठ तीर्थ गंगा सागर में पवित्र पावनी माँ गंगा के आरती का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज उत्तराधिकारी पूज्य श्री संजय दास जी महाराज, वरिष्ठ पुजारी श्री हेमंत दास जी एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री बंकिम चंद्र हाज़रा जी परिवहन मंत्री श्री स्नेहशीष चक्रवर्ती जी आदि साधु संत उपस्थित रहे.